Corona Update : 24 अप्रैल से रमजान का पाक महीना,केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की महत्वपूर्ण अपील,कहा-घरों में रहकर करें रोज़ा-इबादत
रमजान का पाक महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। दीन और इबादत के लिहाज से इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय होता है। मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा,इबादत और नमाज अता करते हैं। लेकिन इस वर्ष कोरोना को कारण रमजान का दन दिन लॉकडाउन की अवधि में निकलेगा,लिहाजा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रोजा, इबादत का पालने करने वालों से महत्वपूर्ण अपील की है।
रमजान का पाक महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। दीन और इबादत के लिहाज से इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय होता है। मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा,इबादत और नमाज अता करते हैं। लेकिन इस वर्ष कोरोना को कारण रमजान का दन दिन लॉकडाउन की अवधि में निकलेगा,लिहाजा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रोजा, इबादत का पालने करने वालों से महत्वपूर्ण अपील की है।
केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को पवित्र महीना रमजान की मुबारकबाद देते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से घरों में रहकर ही इबादत करने और नमाज अता करने की अपील की है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना के कारण देश के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं, इमामों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों और भारतीय मुस्लिम समाज ने संयुक्त रूप से 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पवित्र महीने में घरों पर ही रह कर इबादत, इफ्तार, तरावी और अन्य धार्मिक कर्त्तव्यों को पूरा करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में धार्मिक, सार्वजनिक, व्यक्तिगत स्थलों पर लॉकडाउन, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी ढंग से पालन हो इस पर विचार किया जा रहा है। लोगों को अपने-अपने घरों पर ही रह कर इबादत आदि के लिए जागरूक करने के लिए देश के 30 से ज्यादा राज्य वक्फ बोर्डों ने मुस्लिम धर्म गुरुओं, इमामों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, मुस्लिम समाज और स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम शुरू कर दिया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि हाल में ही शब-ए-बारात को दौरान लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए घर में ही रहकर अपने पूर्वजों के लिए इबादत की और दुआएं मांगी। इसी प्रकार लोग आगे भी नियमों का पालन जारी रखें।
Comments (0)