Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना और लॉकडाउन पर राज्यों का जानेंगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की यह बातचीत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की यह बातचीत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करेगी। 14 अप्रैल को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद ही केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर यह तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी थी।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की पहली बैठक 2 अप्रैल को हुई थी। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की थी। इस दौरान कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन और मौजूदा हालात पर बात की गई थी। अब ये तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं। मौत का आंकड़ा 652 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री एक्शन में हैं। वह अपने मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हैं और हालात की जानकारी लेते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के चलते देश में पहली बार लॉकडाउन का ऐलान 24 मार्च को किया था और 25 मार्च से तीन हफ्ते यानी 14 अप्रैल के लिए लॉकडाउन किया गया। लेकिन, लगातार कोरोना के नए आने के देखने के बाद लॉकडाउन को 2 हफ्ते और बढ़ाकर इसे 3 मई तक किया गया है। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
Comments (0)