Corona का कहर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी नसीहत,कहा- अफवाह पर नहीं करें यकीन,शंका होने पर डॉक्टरों से लें परामर्श
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से देश चिंतित है। केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। लोगों को सचेत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के लोगों से किसी अफवाह पर यकीन नहीं करने और कोई शंका होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में मौजूद जनऔषधि केंद्रों से लाभ लेने वाले लोगों से बातचीत कर रहे थे।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से देश चिंतित है। केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। लोगों को सचेत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के लोगों से किसी अफवाह पर यकीन नहीं करने और कोई शंका होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में मौजूद जनऔषधि केंद्रों से लाभ लेने वाले लोगों से बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है,अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है,तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का ये उचित समय है। मैं आपसे अपील करता हूं कि किसी अफवाह पर यकीन न करें। यदि कोई भी शंका है तो डॉक्टर से परामर्श लें।
प्रधानमंत्री ने कहा,“यह दिन किसी योजना को सेलिब्रेट करने का नहीं,बल्कि ऐसे लाखों भारतीयों, परिवारों से जुड़ने का दिन है, जिन्हें इस योजना से राहत मिली है। प्रत्येक माह एक करोड़ से अधिक परिवार जनऔषधि केंद्रों से दवाएं ले रहे हैं। मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे अपने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाएं लिखने को कहें।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देशभर में लगभग 6000 जन औषधि केंद्रों ने दो से ढाई हजार करोड़ रुपये की बचत करने में लोगों की मदद की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जो नई व्यवस्थाएं बनी हैं,उससे योजनाओं को लागू करने में तेजी आई है। पहले केंद्र की योजनाओं को वहां लागू कर पाना बहुत मुश्किल होता था, अब ये अड़चनें दूर दो गई हैं। बीते डेढ़ साल में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व तेजी से विकास का काम चल रहा है। 3.5 लाख से ज्यादा साथियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है, तीन लाख बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को सरकार की पेंशन योजना से जोड़ा गया है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को इसका लाभ मिला है। इसमें भी हमारी बेटियों-बहनों को विशेष लाभ प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश में लोगों को मेडिकल सुविधा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। इसलिए देशभर में स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र बनाए जा रहे हैं और नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिससे देश में मेडिकल सीटों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का लाभ पाने वाली दीपा शाह जब नरेंद्र मोदी से बातचीत कर रही थीं,तो भावुक हो गईं। यह देख प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए। दरअसल,दीपा शाह नाम की महिला ने कहा कि वो लकवा मरीज है, पहले दवा खरीदने में उसके 5000 रुपये खर्च हो जाते थे। लेकिन जबसे उसने जन औषधि से दवाएं लेनी शुरू की, उसका दवाओं का खर्चा 1500 हो गया। महिला ने कहा कि वह बाकी बचे पैसों से घर चलाती है और फल खरीदती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात करते हुए दीपा शाह ने कहा कि उसने भगवान तो नहीं देखा है,लेकिन नरेंद्र मोदी को देखा है। यह कहते हुए दीपा शाह रोने लगी। दीपा शाह का रोना देखकर प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए।
Comments (0)