रूस से लड़ने यूक्रेन जाएंगे इस देश के आम नागरिक.
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
रूस से लड़ने यूक्रेन जाएंगे इस देश के आम नागरिक:
Latvia ने ऐलान किया है कि यूक्रेन में जाकर लड़ना चाहते हैं तो जाएं. जंग के बीच यूरोप के देश Latvia की संसद ने इस बाबत एक प्रस्ताव पास किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि Latvia के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो वे स्वतंत्र हैं. यहां चर्चा कर दें कि लातविया NATO का सदस्य है.
रूसी सैनिकों ने आक्रामक गति को धीमा किया:
एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने आक्रामक गति को धीमा कर दिया है.
यूक्रेन हमले में रूस का साथ देते हुए बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक:
अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए सोमवार तक यूक्रेन में सेना भेज सकता है.
Comments (0)