दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रामलीला मैदान में रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित, विपक्षी दलों की भी रहेगी नजर, सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम
रामलीला मैदान में होने वाली रैली को लेकर दिल्ली बीजेपी में गजब का उत्साह है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं का मनाना है कि प्रधानमंत्री की रैली के बाद पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी। साथ ही कार्यकर्ताओं में भी नए सिरे से उत्साह जगेगा। हरियाणा में अकेले बहुमत नहीं पाने और महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता थोड़े से निराश हैं, लेकिन यह रैली कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने में कामयाब होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की होने वाली रैली की तैयारियां पूरी पर ली गई हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर होने वाली रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। रैली का आयोजन कर रही बीजेपी के नेताओं का कहना है कि लोगों के बड़ी संख्या में आने की वजह से जगह-जगह प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं,ताकि लोग प्रधानमंत्री का भाषण आसानी से देख और सुन सकें। ये प्रोजेक्टर रामलीला मैदान और राजघाट के बीच कई जगह लगाए जाएंगे।
रामलीला मैदान में होने वाली रैली को लेकर दिल्ली बीजेपी में गजब का उत्साह है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं का मनाना है कि प्रधानमंत्री की रैली के बाद पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी। साथ ही कार्यकर्ताओं में भी नए सिरे से उत्साह जगेगा। हरियाणा में अकेले बहुमत नहीं पाने और महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता थोड़े से निराश हैं, लेकिन यह रैली कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने में कामयाब होगी।
दिल्ली में बीजेपी 20 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है। ऐसे में बीजेपी इस बार दिल्ली के सियासी किले को हर हाल में फतह करना चाहती है। यही वजह है कि बीजेपी की प्रदेश यूनिट के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी ताकत लगाने जा रहा है। बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तो केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंकने उतर रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का क्रेडिट लेने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली रखी है। दिल्ली बीजेपी ने इसे 'धन्यवाद रैली' का नाम दिया गया है, जहां प्रधानमंत्री के हाथों से अनाधिकृत कॉलोनियों के कुछ लोगों को पक्की रजिस्ट्री देने की योजना है।
ज्ञात हो कि दिल्ली की सियासी जंग फतह करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिल्ली के चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी है। ऐसे में चुनाव प्रभारी का जिम्मा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के पास है, तो सह प्रभारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी हैं। नरेंद्र मोदी के ये दोनों मंत्री लगातार दिल्ली में चुनावी रैलियां करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इस रैली पर नजर रख रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री के भाषणों पर आगे की योजना तैयार की जाएगी। आपको बताते चलें कि 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को महज 3 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और आतंकी हमले की खुफिया सूचना को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। हजारों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं। रैली के आसपास और रैली स्थल पर सादी वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात होंगे, इसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। रैली से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है।
रैली में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने देश भर की सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल करके एक पुख्ता योजना तैयार की है, जिससे रैली में आने वाले लोगों को खरोंच तक न आए। इसके लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है, जिससे कि पल-पल की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिल सके।
बीजेपी की रैली के कारण मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक परामर्श में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कारों की पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और इसके पीछे होगी। इसमें कहा गया है कि माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग,राजघाट और समता स्थल के पास बसों की पार्किंग होगी। परामर्श मे कहा गया है कि आउटसाइड ब्रॉडकास्टिंग वैन की पार्किंग जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर रामलीला मैदान के गेट नंबर दो से आगे होगी। विभिन्न स्थानों से व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
Comments (0)