क्या रद्द होगी समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की सदस्यता या सदन में बेशर्त मांगेंगे माफी ?
कसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान को अपने शर्मनाक बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो वो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। लोकसभा में शुक्रवार को भी इस विषय पर हंगामा हुआ। कुछ एक दलों को छोड़कर पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए नेताओं ने आजम खान पर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां उन्हें एक ओर भूमाफिया घोषित कर उनपर कार्रवाई की तैयारी कर ही है, वहीं दूसरी ओर आजम खान के विवादित बयान ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। संसद में बीजेपी सांसद रमा दवी पर उनकी ओर से दिए बयान को लेकर आजम खान की जमकर फजिहत हो रही है। सभी दलों के नेताओं ने आजम खान की आलोचना की और कहा कि आजम खान को हर हाल में माफी मांगनी चाहिए।
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान को अपने शर्मनाक बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो वो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। लोकसभा में शुक्रवार को भी इस विषय पर हंगामा हुआ। कुछ एक दलों को छोड़कर पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए नेताओं ने आजम खान पर कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार सुबह बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी आजम खान पर कड़ी कार्रवाई की अपील की थी। रमा देवी ने कहा था कि आजम खान इससे पहले भी महिलाओं के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते आए हैं, ऐसे में वह लोकसभा स्पीकर से मांग करती हैं कि आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी जाए। सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मिमी चक्रवर्ती समेत अन्य महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम के बयान को अभद्र बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता या तो सदन में माफी मांगे या उन्हें निलंबित किया जाए। लोकसभा में बीजेपी के नेताओं ने आजम के बयान पर नाराजगी जाहिर की और स्पीकर से अपील की कि वह खान को ऐसी सजा दें, जो मिसाल बन सके।
आजम खान पर कार्रवाई की मांग का तृणमूल कांग्रेस और बाद में कांग्रेस ने भी समर्थन किया। बीजेपी के अलावा टीएमसी, कांग्रेस और टीआरएस ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए वे स्पीकर को अधिकृत करते हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा था कि वह सभी दलों के नेताओं से बात करने के बाद खान पर कार्रवाई का फैसला करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया।
आपको बताते चलें कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान जब आजम खान बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया। उन्होंने उस दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।तब भी ओम बिड़ला ने आजम खान से अपने शब्द वापस लेने की मांग की, उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी खड़े हुए, लेकिन बीजेपी सांसदों से उनकी भी तू-तू मैं-मैं हो गई थी।
Comments (0)