आखिर क्यों देश-विदेश में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है
हमारे देश के वीर जवानों ने जिस प्रकार से अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया यह देश उसे कभी नहीं भूल सकता। चाहे वह पाकिस्तान के साथ 1965 का युद्ध हो, 1972 का या 1999 की लड़ाई।
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रहने वाले भारतीय 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। हमारे देश के वीर जवानों ने जिस प्रकार से अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया यह देश उसे कभी नहीं भूल सकता। चाहे वह पाकिस्तान के साथ 1965 का युद्ध हो, 1972 का या 1999 की लड़ाई।"
राजनाथ सिंह ने वीरों को नमन करते हुए कहा कि " आज करगिल विजय दिवस पर उन वीर जवानों को जिन्होंने अपने शौर्य से भारत को विजय दिलाई, मैं नमन करता हूं"
Comments (0)