Corona Update : उत्तर प्रदेश में 30 जून तक नहीं हो सकेगी कोई सार्वजनिक सभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश,अधिकारियों को फोकस टीम बनाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक कोई सार्वजनिक सभा या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलेगी। 30 जून के बाद भी कोरोना वायरस की स्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिए है।

Corona Update : उत्तर प्रदेश में 30 जून तक नहीं हो सकेगी कोई सार्वजनिक सभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश,अधिकारियों को फोकस टीम बनाने का निर्देश
Pic of UP CM Yogi Adityanath In Meeting with officials
Corona Update : उत्तर प्रदेश में 30 जून तक नहीं हो सकेगी कोई सार्वजनिक सभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश,अधिकारियों को फोकस टीम बनाने का निर्देश
Corona Update : उत्तर प्रदेश में 30 जून तक नहीं हो सकेगी कोई सार्वजनिक सभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश,अधिकारियों को फोकस टीम बनाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक कोई सार्वजनिक सभा या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलेगी। 30 जून के बाद भी कोरोना वायरस की स्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने अपनी कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक में स्पष्ट आदेश दिया कि प्रदेश में 30 जून तक कहीं पर भी कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर रहकर ही नमाज अता करने की अपील की है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कोई कार्यक्रम या आयोजन न हो। सामूहिक कार्यक्रम न हो, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किए गए लॉकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हो रही है। प्रदेश में भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति प्रभावी सिद्ध हो रही है। हॉटस्पॉट का यह 'यूपी माडल' काफी लोकप्रिय हुआ है।

दरअसल,मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से अपनी कोर टीम के साथ रोजाना करीब एक घंटा बैठक करते हैं। इस बैठक में अभी तक की स्थिति के साथ आने की योजना पर चर्चा होती है। टीम 11 की  समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए।  किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स एन-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन पर उत्तर प्रदेश में छूट की सीमा को किस तरह बढ़ाया जाए। बैठक के दौरान  कोरोना वायरस, जमात और कमेटी किचन की व्यवस्थाओं पर भी विस्तृत चर्चा और समीक्षा हुई है।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक एससी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के साथ प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और भुवनेश कुमार भी बैठक में शामिल रहे।  इस बैठक में यह भी तय हो सकता है कि तीन मई तक घोषित लॉकडाउन-2 के दौरान प्रदेश में दुकानें कब से खोली जाएं और दुकानों पर कौन-कौन सी पाबंदी लगाई जाए।