रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल ‘थ्री-नॉट-थ्री’ से क्यों की?
बीजेपी के लोकसभा में 303 सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल ‘थ्री नॉट थ्री’ से करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है। आज भारत को विश्व का कोई ताकतवर देश धमकी नहीं दे सकता। आप जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही देश के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल थ्री-नॉट-थ्री से की है। उन्होंने कहा कि हम थ्री-नॉट-थ्री हैं और यह कितना शक्तिशाली शस्त्र है आप खुद जानते हैं। इसलिए हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर हमने 70 साल का इतिहास बदल दिया है। क्योंकि देश की जनता ने हमपर विश्वास करके लोकसभा में 303 सीटे जिताकर हमें यह मौका दिया था।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा इसलिए हथियारों की याद कुछ ज्यादा आने लगी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मध्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के दौरान गोमतीनगर स्थित सीएमएस ऑडीटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने ये बातें कही।
बीजेपी के लोकसभा में 303 सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल ‘थ्री नॉट थ्री’ से करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है। आज भारत को विश्व का कोई ताकतवर देश धमकी नहीं दे सकता। आप जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही देश के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बीजेपी ने अकेले 303 सीट जीती हैं और आप ‘थ्री नॉट थ्री’ की ताकत भी जानते हैं। इसका मतलब है कि भगवान ने हमें यह संकेत दिया है। कोई ताकतवर देश हमें धमकी नहीं दे सकता।
उन्होंने कहा कि आज हर दिन भारत की ताकत भी बढ़ रही है। ऐसा हम किसी देश पर हमला करने के लिए नहीं कर रहे। हम अपनी ताकत इसलिए बढ़ा रहे हैं, जिससे कि विश्व का कोई ताकतवर मुल्क भारत को किसी प्रकार की धमकी न दे सके।
रक्षामंत्री ने कहा, मुझे याद है भारतीय जनसंघ की जब स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक हमारे कार्यकर्ता यही कहते रहे कि हमारी जब सरकार बन जाएगी तब हम अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करेंगे। कार्यकर्ताओं की यह मुराद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की है।
उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री की प्रशंसा करना चाहता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में ऐसी स्थितियां पैदा कर दी कि जो पाकिस्तान, भारत के साथ इधर-उधर की स्थितियां पैदा करने में लगा था, आज वह खुद अलग-थलग पड़ा है। कांग्रेस जैसी पार्टी में कुछ लोगों ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त नहीं होना चाहिए।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री लखनऊ में सेंट्रल कमांड के हेडक्वार्टर और 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट सेंटर का दौरा भी किया। इसके अलावा लखनऊ छावनी में सेंट्रल कमांड वॉर मेमोरियल स्मृति भी पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिकों के साथ एक 'बड़ा खाना' (बड़ी दावत) में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ खुलकर बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया।
Comments (0)