अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पार्टी में शामिल किया है। हरियाणा बीजेपी के अध्य्क्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में दोनों पार्टी में शामिल हुए। हरियाणा में शिरोमणि आदाली दल के विधायक बलकौर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थामा।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्री य पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पार्टी में शामिल किया है। हरियाणा बीजेपी के अध्य्क्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में दोनों पार्टी में शामिल हुए। हरियाणा में शिरोमणि आदाली दल के विधायक बलकौर सिंह ने भी इस मौके पर बीजेपी का दामन थामा।
बीजेपी में शामिल होने का बाद दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि बीजेपी ने देश को नई दिशा दी है। वे बीजेपी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हो रहे हैं। पार्टी का जो भी आदेश होगा वे उसके हिसाब से कार्य करेंगे। इस मौके पर सुभाष बराला ने कहा कि योगेश्वैर दत्ते और संदीप सिंह के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। दोनों युवाओं के आदर्श हैं और पार्टी युवाओं को आगे लाने के लिए तत्पार है।
वास्तव में इन दोनों खिलाडियों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले लंबे समय चल रही थी। बताया जाता है कि योगेश्वंर दत्ति और संदीप सिंह हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकते हैं। योगेश्वर दत्त के गन्नौिर या बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से,जबकि संदीप सिंह के कुरुक्षेत्र या अंबाला जिले की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Comments (0)