उन्नाव पीड़िता का अब दिल्ली के एम्स में होगा इलाज,सुप्रीम कोर्ट ने दिया एयरलिफ्ट का आदेश
उत्तर प्रदेश की उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील का इलाज अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और उसके वकील को लखनऊ से दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। इस बीच दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट के आदेश पर आरोपी विधायक कुलदीप संगर को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील का इलाज अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और उसके वकील को लखनऊ से दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। सोमवार की सुबह जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, तो पीड़िता की ओर से कोई वकील पेश नहीं हुआ। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से दिल्ली एयरलिफ्ट करने का आदेश दिया। पीड़िता और वकील को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि 2 अगस्त को उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में यह बताया था कि वह अपनी बेटी का उपचार लखनऊ के केजीएमसी में ही जारी रखना चाहती है। वह उसे उपचार के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं करना चाहती है। अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि हमारी चिंता पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर है।
आरोपी विधायक को भेजा गया तिहाड़ जेल
उन्नाव रेप मामले की सुनवाई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिफ्ट होने के बाद सोमवार को आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की भी कोर्ट में पेशी हुई, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। कोर्ट अब अगली सुनवाई सात अगस्त यानी बुधवार को करेगी।
संगर ने खुद को बताया बेकसूर
इससे पूर्व सीतापुर कारागार से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट जाते समय आरोपी विधायक सेंगर ने खुद को बेकसूर बताया है। उसने कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। उसे फंसानेवाले वे राजनैतिक लोग हैं, जो फिलहाल कमजोर हो चुके हैं। नाम पूछने पर चुप्पी साधते हुए सेंगर ने मीडिया के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग की। सेंगर ने कहा कि उसे ईश्वर पर विश्वास है। वह आशा करता है कि जल्द ही हादसे में घायल रेप पीड़िता और वकील स्वस्थ हो जाएंगे।
हमें न्यायपालिका पर है पूरा विश्वास -सेंगर
आरोपी विधायक ने कहा कि उसका काम लोगों की मदद करना है। अगर राजनीतिक लोग मदद करना ही छोड़ देंगे, तो फिर काम क्या करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर आस्था जताते हुए सेंगर कहा कि उसे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। जल्द ही लोगों के सामने रेप और हादसे की सच्चाई सामने आ जाएगी।
Comments (0)