आयरन लेडी इरोम ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
आयरन लेडी आफ मणिपुर के नाम से जानी जानें वाली इरोम शर्मिला ने मदर्स डे के मौके पर बंगलूरू के क्लाउडनाइट अस्पताल में जुड़वां बच्चियों को जन्म दियाा। उन्होंने 16 साल तक राज्य में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) के खिलाफ भूख हड़ताल की थी।
आयरन लेडी आफ मणिपुर के नाम से जानी जानें वाली इरोम शर्मिला ने मदर्स डे के मौके पर बंगलूरू के क्लाउडनाइट अस्पताल में जुड़वां बच्चियों को जन्म दियाा। उन्होंने 16 साल तक राज्य में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) के खिलाफ भूख हड़ताल की थी।
पता हो कि शर्मिला ने 46 साल की उम्र अगस्त 2016 में अपना भूख हड़ताल समाप्त किया था। भूख हड़ताल तोड़ने के बाद वे कोडईकनल चली गई थीं। इसके बाद वह गर्भवती हुई, जिसके बाद वे बंगलूरू आ गई। शर्मिला और उनके गोवा स्थित ब्रिटिश नागरिक पति देशमोंड कूटिन्हो ने अपनी बेटियों का नाम निक्स सखी और आटम तारा रखा है।
इस मौके पर शर्मिला ने कहा, ‘यह एक नई जिंदगी है। मेरे लिए एक नई शुरुआत है। मैं बहुत खुश हूं। मेरी और देशमोंड की कोई इच्छा नहीं थी। हम केवल स्वस्थ बच्चे चाहते थे।’
Comments (0)