सैम पित्रोदा के बयान का विरोध, सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन
09 मई को मीडिया से बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा था, ‘‘अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए। 84 में हुआ तो हुआ आपने क्या किया?’’
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 1984 के सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान का विरोध शुरू हो चुका है। सिख समुदाय के लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बार विरोध-प्रदर्शन किया। जिसमें बाद में भाजपा के भी कार्यकर्ता शामिल हो गए।
मालूम हो कि 09 मई को मीडिया से बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा था, ‘‘अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए। 84 में हुआ तो हुआ आपने क्या किया?’’
हालांकि इसके बाद अपने बयानों को लेकर विरोध को देखते हुए सैम पित्रोदा ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘ साक्षात्कार में से ‘तीन शब्द’ निकाल कर गलत तरीके से पेश कर दिया गया और भाजपा हमें बांटकर अपनी नाकामियां छिपा रही है। दुखद है कि उनके पास बताने को कुछ भी सकारात्मक नहीं है। मैं अपने सिख भाइयों-बहनों का दर्द समझता हूं। मैं समझता हूं कि 1984 में उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा।’
Comments (0)