समान विचारधारा वाले का साथ देंगे दुष्यंत चौटाला, जनता से किए वायदों को पूरा करना होगी जेजेपी की पहली प्राथमिकता
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो उनके जनता से किए वायदों को पूरा करेगा जेजेपी नेता उसके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत वो चाहते हैं कि हरियाणा की सभी नौकरियों में हरियाणवी को 75 प्रतिशत आरक्षण मिले और ओल्ड एज पेंशन हो। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई है। वो समान विचारधारा वाले के साथ जाना पसंद करेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बावजूद सरकार बनाने की कवायद की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, कांग्रेस भी जोड़-तोड़ की जुगत में लगी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता निर्दिलीय विधायकों पर डोरे दाल रहे हैं। इसी बीच किंग मेकर बनकर उभरी जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि उनके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ जिसकी सहमति होगी, वो उसका साथ देंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो उनके जनता से किए वायदों को पूरा करेगा जेजेपी नेता उसके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत वो चाहते हैं कि हरियाणा की सभी नौकरियों में हरियाणवी को 75 प्रतिशत आरक्षण मिले और ओल्ड एज पेंशन हो। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई है। वो समान विचारधारा वाले के साथ जाना पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर 75 फीसदी हरियाणवी रोजगार अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन इन विषयों पर जो भी पॉलिटिकल दल सहमत होगा जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करेगी। आपको बताते चलें कि हरियाणा में अपने पहले ही चुनाव में जेजेपी 10 सीटों और 15 फीसदी वोट शेयर के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। जेजेपी को दस सीटों पर जीत हासिल हुई है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने अभी बीजेपी या कांग्रेस में से किसी को समर्थन देने के बारे में कुछ भी नहीं कहा है,हालांकि उन्होंने ये संकेत जरूर दे दिए कि उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश नें किन विषयों पर आगे के कदम उठाए जाएं इस पर कार्यकारिणी चर्चा चल रही है। जेजेपी के एजेंडे को जो दल समर्थन करेगा हम उसके साथ जाएंगे।
Comments (0)