राजनीतिक विशेषज्ञों को ये बात माननी पड़ेगी कि अर्थमेटिक के आगे भी एक कैमिस्ट्री होती है - मोदी
लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचकर काशीवासियों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘ 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे। लेकिन चाहे वह 2014, 2017 या 2019 हो, देश के राजनीतिक विशेषज्ञों को ये बात माननी पड़ेगी कि अर्थमेटिक के आगे भी एक कैमिस्ट्री होती है।’’
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव में और नतीजों के समय इतना निश्चिंत होता होगा जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण मोदी नहीं था, इसका कारण आप सब का परिश्रम और विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था, इसलिए केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था’’
प्रधानमंत्री मोदी यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि ‘‘देश की राजनीति में ईमानदारी से लोकतंत्र को रग-रग में लेकर जीने वाला अगर कोई दल है तो वह भाजपा ही है। जब दूसरे लोग सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का नाम नहीं होता, मगर हम जब सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का अस्तित्व शुरू होता है। त्रिपुरा को देख लीजिये, वहां 30 साल तक कम्युनिस्टों की सरकार थी, क्या वहां कोई विपक्ष था? कभी कोई चर्चा नहीं हुई। आज हम त्रिपुरा में सत्ता में हैं, आज वहां जानदार शानदार विपक्ष है, उसकी आवाज सुनी जाती है। संविधान हमें जिम्मेदारी देता है कि विपक्ष की आवाज को महत्व दें।’’
Comments (0)