राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिले संजय राउत,कहा-शिवसेना नहीं डाल रही सरकार बनाने में अड़चन,जिसकी ज्यादा सीटें वो बनाए सरकार!
संजय राउत ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात पर सरकार बनाने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। राज्यपाल के सामने उन्होंने अपनी बात रखी है। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान संजय राउत के साथ पार्टी नेता रामदास कदम भी थे।
महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं होने के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है। शिवसेना सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं डाल रही है। जिसने ज्यादा सीटें जीती हैं, वो सरकार बनाए। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को ये बातें कही। संजय राउत प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
संजय राउत ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात पर सरकार बनाने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। राज्यपाल के सामने उन्होंने अपनी बात रखी है। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान संजय राउत के साथ पार्टी नेता रामदास कदम भी थे।
इस बीच बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी, शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने पर सहमत है। बताया जा रहा है कि बीजेपी इंतज़ार करो और देखो की रणनीति पर काम करेगी। पार्टी को उम्मीद है कि आठ नवंबर से पहले गतिरोध सुलझ जाएगा।
बीजेपी ने शिवसेना से बातचीत के लिए दरवाजे खुले छोड़ रखे हैं। बीजेपी के पास निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों को मिलाकर 121 विधायक हैं। बीजेपी अल्पमत की सरकार नहीं बनाएगी। 50-50 फ़ार्मूले पर बीजेपी सहमत नहीं है। बीजेपी मंत्रालय बांटने के लिए तैयार है।
Comments (0)