जानिए,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस मामले में इंग्लैंड की रानी एलीजाबेथ-2 और अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप को पछाड़ा?
फोर्ब्स की जारी रैंकिग के अनुसार क्वीन एलिजाबेथ-2 को 40वां स्थान मिला है, जबकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को 42वें स्थान पर रखा गया है। निर्मला सीतारमण की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड्रा आर्डेन तक की रैंकिंग उनसे नीचे है।
देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की धमक पूरी दुनिया को दिखने लगी है। बिजनेस में दुनिया की सबसे प्रचलित मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक निर्मला सीतारमण इंग्लैंड की रानी एलीजाबेथ- 2 और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से ज्यादा शक्तिशाली हैं। हाल ही में जारी फोर्ब्स वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में निर्मला सीतारमण को 34वें पायदान पर रखा गया है, जबकि क्वीन एलिजाबेथ और इवांका उनसे निचले पायदान पर हैं।
फोर्ब्स की जारी रैंकिग के अनुसार क्वीन एलिजाबेथ-2 को 40वां स्थान मिला है, जबकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को 42वें स्थान पर रखा गया है। निर्मला सीतारमण की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड्रा आर्डेन तक की रैंकिंग उनसे नीचे है।
निर्मला सीतारमण के अलावा फोर्ब्स में अपनी जगह बनाने वाले भारतीयों में रोशनी नाडार मल्होत्रा और किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हैं। फोर्ब्स लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका ब्योन्से और टेलर स्विफ्ट को भी जगह मिली है। जानी-मानी टेनिस प्लेयर सेनेना विलियम्स और पर्यावरण अधिकारों में हाल ही में चर्चा में आई ग्रेटा थूनबर्ग को भी इस लिस्ट में स्थान मिला है।
Comments (0)