दिल्ली हिंसा : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा,सामान्य होते हालात पर जताई संतुष्टि, कहा-इंशा अल्लाह जल्द शांति होगी
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति बहाली के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली में हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। अजित डोभाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति बहाली के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली में हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। अजित डोभाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
एनएसए अजित डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, 'लोगों के बीच दुश्मनी नहीं है। वे शांति चाहते हैं। कुछ लोगों की वजह से यहां हिंसा हुई। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। इंशा अल्लाह जल्द शांति होगी।'
दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाके मौजपुर में उन्होंने गलियों में जाकर भी लोगों से बात की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। अजीत डोभाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस तैनात है। हालात से वे संतुष्ट हैं।
ज्ञात हो कि जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद अजित डोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और नव नियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार की देर रात भी कई इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक 23 लोगों की मौत हो गई हैं। 250 से अधिक लोग इसमें घायल हुए हैं।
Comments (0)