Corona Update : राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने दोवारा दी दस्तक,एक ही दिन में आए चार नए मामले,जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत

देश के लिए मिसाल बन चुका राजस्थान का शहर भीलवाड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में है। वजह भी वही पुरानी है। विश्व के लिए पहेली बन चुका कोरोना वायरस। जी हां,कोरोना वायरस की भीलवाड़ा में एक बार फिर से वापसी हुई है। यहां एक ही दिन में एक या दो नहीं, चार नए सामले सामने आए हैं।

Corona Update : राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने दोवारा दी दस्तक,एक ही दिन में आए चार नए मामले,जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत
Pic of Bhilwara Railway Station
Corona Update : राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने दोवारा दी दस्तक,एक ही दिन में आए चार नए मामले,जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत

देश के लिए मिसाल बन चुका राजस्थान का शहर भीलवाड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में है। वजह भी वही पुरानी है। विश्व के लिए पहेली बन चुका कोरोना वायरस। जी हां,कोरोना वायरस की भीलवाड़ा में एक बार फिर से वापसी हुई है। यहां एक ही दिन में एक या दो नहीं, चार नए सामले सामने आए हैं। कोरोना के लिए मामले आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग हड़कंप मच गया है। 

भीलवाड़ा में कुछ दिनों तक कहर मचाने के बाद कोरोना के मामले सामने आने बंद हो गए थे। लेकिन अब चार नए मामले सामने आने के बाद इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इनमें से 26 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अब तक दो की मौत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शहर के जवाहर नगर कच्ची बस्ती में पति-पत्नी के अलावा एक आरसी व्यास कॉलोनी में बांगड अस्पताल के समीप से और एक दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।

अगर बात पूरे राजस्थान की करें, तो इस प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है। अभी सात जिले इससे अछूते हैं। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी, बारां, राजसमंद और चित्तौडगढ़़ जिला शामिल हैं।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है, जहां आज 34 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है।

राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है,जहां इसके 265 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 98, नागौर में 62 और बांसवाड़ा में 61 कोरोना के मरीज हैं। राजस्थान में सात जिले ऐसे हैं,जहां कोरोना अभी दस्तक भी नहीं दे पाया है।