प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों से की शांति और भाईचारा की अपील,सोनिया गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना,सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच पिछले चार दिनों से हिंसा जारी है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा में अबतक दो पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों की मौत हो चुकी है। पर हिंसा भड़कने के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से दिल्लीवासियों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच पिछले चार दिनों से हिंसा जारी है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा में अबतक दो पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों की मौत हो चुकी है। 250 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। पर हैरानी की बात यह है कि हिंसा भड़कने के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि माहौल शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं। शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि शांति हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।'
प्रधानमंत्री से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से लेकर दिल्ली पुलिस तक पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता नफरत की बोली बोलते रहे और सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार से कहां थे। सोनिया गांधी ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की है।
ज्ञात हो कि दिल्ली हिंसा में अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 250 से अधीक लोग घायल हैं। सरकार और पुलिस के सक्रिय होने के बाद भी बुधवार की सुबह फिर हिंसा भड़की। दिल्ली के गोकलपुरी में आगजनी हुई। अब भी राजधानी के चार इलाके में कर्फ्यू है।
सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट की भी दिल्ली हिंसा पर सख्त टिप्पणी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया, तो हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का वीडिया दिखा कर सरकार और पुलिस को आईना दिखाया है।
Comments (0)