Corona Update : औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र में कुल 41 लोग क्वारंटाइन,पिरथु सेंटर में भी 8 युवक आइसोलेट,फिलहाल किसी में नहीं हैं कोरोना के लक्षण
औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में भी पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। यहां अब तक कुल 41 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। सलैया थाना प्रभारी विश्वजीत जी ने विशेष बातचीत में बताया कि उनके थाना क्षेत्र में आने वाले सभी पांचों पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। उनमें पिरथु पंचायत का बढ़ई बिगहा क्वारंटाइन सेंटर भी शामिल है,जहां पंजाब,हरियाणा और पटना से आए आठ युवकों को क्वारंटाइन किया गया है।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी हर शहरी से लेकर ग्रामीणों तक पर भारी पड़ रही है। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चिंताजनक तो यह है कि महानगरों और शहरों से होते हुए अब कोरोना गावों में भी अपना पैर पसार चुका है। अगर बात बिहार की करें,तो प्रदेश की राजधानी पटना से लेकर दूर-दराज के इलाकों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 572 पर पहुंच गई है और इसमें रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। वजह यह कि लॉकडाउन के बावजूद भी दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। किसी न किसी जुगाड़ से मजदूर अपने घर आना चाह रहे हैं। वाहन सुविधा न होने के बाद भी लोग पैदल ही अपने गांव के लिए निकल जा रहे है।
हालांकि,पुलिस और प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर क्वारंटाइन किया जा रहा है। औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में भी पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांचों पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर हैं। यहां अब तक कुल 41 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
सलैया थाना प्रभारी विश्वजीत जी ने विशेष बातचीत में बताया कि उनके थाना क्षेत्र में आने वाले सभी पांचों पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। उनमें पिरथु पंचायत का बढ़ई बिगहा क्वारंटाइन सेंटर भी शामिल है,जहां पंजाब,हरियाणा और पटना से आए आठ युवकों को क्वारंटाइन किया गया है।
सलैया थाना प्रभारी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से प्रवासियों की जांच में जुटी हैं। प्रवासियों के आने की सूचना मिलते ही उनसे संपर्क कर क्वारंटाइन सेंटर पर चिकित्सकों की देख रेख में रखा जा रहा है। उन्होंने लोगों को खुद से भी क्वारंटाइन रहने का सुझाव दिया है।
पिरथु पंचायत के मुखिया पति सुदर्शन जी ने बताया कि बढ़ई बिगहा क्वारंटाइन सेटर में जिन आठ युवकों को रखा गया है,उनमें रामपुर गांव के चार, बुंदी बिगहा के तीन और परसा गांव का एक युवक शामिल है। इनमें से चार युवक पंजाब के लुधियाना से, तीन युवक हरियाणा से,जबकि एक युवक पटना से लौटा है।
उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन में रखे गए युवकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी को समय पर खाना-पानी दिया जा रहा है। स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में ही उनके लिए खाने की व्यवस्था की गई है। आइसोलेशन में रखे गए युवकों की विस्तृत जानकारी जिला और पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।
स्थानीय निवासी और पेशे से वकील पारस शर्मा जी और समाजसेवी अभय कुमार सिंह जी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में जिन आठ युवकों को रखा गया है,उनमें फिलहाल कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। पर संकट की इस घड़ी में एहतियात बरतना जरूरी है। इस वैश्विक महामारी से लड़ना और उससे उबरना हम सभी की जिम्मेदारी है। बाहर से आने पर क्वारंटाइन रहना उनकी और उनके परिवारों के हक में है।
Comments (0)