Corona Effect : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम,वैट बढ़ने से पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले के बाद की राज्य में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। बैट बढ़ाने का निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बढ़ी कीमतें गुरुवार से लागू होंगी। 

Corona Effect : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम,वैट बढ़ने से पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा 
Pic of Petrol Pump
Corona Effect : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम,वैट बढ़ने से पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले के बाद की राज्य में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। बैट बढ़ाने का निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बढ़ी कीमतें गुरुवार से लागू होंगी। 

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है 2 रुपए महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा। डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है।

केंद्र सरकार ने भी मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है। इसका ग्राहकों की जेब पर बोझ तो नहीं पड़ा, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी ईंधन पर वैट बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में डीजल का भाव मेट्रो शहरों में सबसे ऊंचा हो गया है। हालांकि पेट्रोल अभी भी सभी मेट्रो शहरों से सस्ता बना हुआ है।