हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गैर बीजेपी दलों से एकजुटता की अपील,जेजेपी दे सकती है हाथ का साथ,पर मांगा मुख्यमंत्री पद
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ‘’मैं जेजेपी और आइएनएलडी से भी अपील करता हूं कि वे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ आएं। हमारे साथ सभी को सम्मान मिलेगा, मैं सभी के साथ मिलकर सरकार बनाने की अपील करता हूं।‘’ उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से निर्दलीय विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है। हुड्डा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह ऐसा ना करें और सही तरीके से नतीजों का सामना करें।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर है। प्रदेश की जनता के किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी बीजेपी विरोधी दलों से समर्थन मांगा है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट हों,जिससे उन्हें सत्ता से बाहर किया जा सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ‘’मैं जेजेपी और आइएनएलडी से भी अपील करता हूं कि वे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ आएं। हमारे साथ सभी को सम्मान मिलेगा, मैं सभी के साथ मिलकर सरकार बनाने की अपील करता हूं।‘’ उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से निर्दलीय विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है। हुड्डा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह ऐसा ना करें और सही तरीके से नतीजों का सामना करें।
गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा में से बहुमत के लिए 46 के आंकड़े की जरूरत है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस इस जादुई आंकड़े से दूर है। ऐसे में कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद दिख रही है। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को इस बार अच्छी बढ़त मिली है, ऐसे में वह किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं।
इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सरकार बनाने की कोशिशों के लिए फ्री हैंड दिया गया है। दुष्यंत चौटाला ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है, लेकिन उसके बदले मुख्यमंत्री पद मांगा है। अभी कांग्रेस की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया है।
Comments (0)