महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना तय, पर फंसा मुख्यमंत्री पद पर पेंच, 50-50 का फॉर्मूले पर नहीं झुकेगी शिवसेना
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री किसका होगा यह महत्वपूर्ण मुददा है। पहले ही बैठक में 50-50 फॉर्मूला तय हुआ है, मुझे मेरे पक्ष को आगे ले जाना है। ल्द से जल्द हम एक साथ बैठकर बीजेपी के दिल्ली नेताओं से बात करेंगे, जो पहले बात हुई है उसपर चर्चा होगी। समय आया है कि इस फॉर्मूला को लागू किया जाए।
महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेवा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दे दिया है। लिहाजा, इस राज्य में एक बार फिर से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन सरकार की वापसी होना तय माना जा रहा है। पर शिवसेवा प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बयान देकर सबको चौका दिया है। अपनी ही पार्टी के नेता संजय राउत की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बड़े नेता मिलकर तय करेंगे आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह अहम सवाल है और 50-50 फार्मुले पर शिवसेना नहीं झुकेगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री किसका होगा यह महत्वपूर्ण मुददा है। पहले ही बैठक में 50-50 फॉर्मूला तय हुआ है, मुझे मेरे पक्ष को आगे ले जाना है। ल्द से जल्द हम एक साथ बैठकर बीजेपी के दिल्ली नेताओं से बात करेंगे, जो पहले बात हुई है उसपर चर्चा होगी। समय आया है कि इस फॉर्मूला को लागू किया जाए।
संवादताता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों ने जागरूक तरीके से मतदान किया है, राज्य में लोकतंत्र जिंदा है। जिन लोगों ने जनादेश दिया है वो आंख खोलने वाला है। आने वाले 5 साल भी सरकार को काम करना पड़ेगा,जनता ने हमें जो आशीर्वाद दिया है उसका सम्मान करते हुए हम काम करेंगे। आपको बताते चलें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा है कि चुनाव पूर्व निर्धारित '50-50' के फॉर्मूले पर काम होगा। पहले से तय 50-50 के फॉर्मूले में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
Comments (0)