भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा करना-संजय राउत
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीट का बंटवारा है, ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के साथ न होकर विपक्ष में बैठे होते तो, आज तस्वीर कुछ और ही होती।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तैयारियां की जा रही हैं। राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। परंतु प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है। दोनों दलों में सीटों को लेकर जो मतभेद है,उसकी तुलना भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से की जा रही है। तुलना भी कोई और नहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत कर रहे हैं।
संजय राउत ने कहा कि यह बंटवारा भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। उन्होंने कहा’ इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीट का बंटवारा है, ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के साथ न होकर विपक्ष में बैठे होते तो, आज तस्वीर कुछ और ही होती। खैर, दोनों दलों में एक फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले 24 घंटे अहम हैं। सीटों पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।‘
वास्तव में शिवसेना, बीजेपी के साथ बराबर सीट बांटना चाहती है और बची हुई सीटें गठबंधन की छोटी साझेदार पार्टियों को देना चाहती है, जबकि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आतुर हैं। लिहाजा, दोनों दलों ने अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।
आपको बताते चलें कि वर्तमान में 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं। बीजेपी ऐसे फॉर्मूले पर समझौता चाहती है, जिसपर बीजेपी के पास 122 सीटें बनी रहें वहीं, शिवसेना के पास उसके हिस्से की 63 सीटें रहें। साथ ही बची हुई सीटों को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जैसे गठबंधन के छोटे दलों को देने के बाद आपस में बराबर बांट ली जाएं।
Comments (0)