केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को आखिरकार याद आए पटनावासी, अस्पतालों का दौरा कर डेंगू पीड़ितों का जाना हाल
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार डेंगू की चपेट में है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे। इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रहे हैं।
केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद को आखिरकार अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की याद आ ही गई। आफत की बारिश और बाढ़ से बेहाल लोगों की सुध लेने के लिए रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही बाढ़ के बाद शहर में स्वास्थ्य सेवाओं और सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
रविशंकर प्रसाद सबसे पहले पीएमसीएच गए और उन मरीजों से मुलाकात की, जो बाढ़ के बाद डेंगू समेत अन्य बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। रविशंकर प्रसाद ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और अस्पताल प्रशासन को उचित मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के बाद राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके का भी दौरा किया, जो बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके थे। इन दोनों इलाकों में भारी बारिश की वजह से जो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उसमें पूरे इलाके में तकरीबन 6 से 7 फीट तक पानी भर गया था।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार डेंगू की चपेट में है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे। इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रहे हैं।
Comments (0)