Corona Update : देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 हजार के पार,पिछले दो दिन में कोरोना के मामले आए करीब 10 हजार

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्यां अब 81 हजार के करीब पहुंच गई है। देश के 11 राज्योंं के आंकड़ें अपडेट होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यार 80,759 हो गई है,जबकि केवल दो दिन में लगभग 10 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Update : देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 हजार के पार,पिछले दो दिन में कोरोना के मामले आए करीब 10 हजार
GFX of Corona Virus
Corona Update : देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 हजार के पार,पिछले दो दिन में कोरोना के मामले आए करीब 10 हजार
Corona Update : देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 हजार के पार,पिछले दो दिन में कोरोना के मामले आए करीब 10 हजार

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। देशभर में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्यां बढ़ती ही जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के मामलों की संख्या अब 81 हजार के करीब पहुंच गई है। देश के 11 राज्योंं के आंकड़ें अपडेट होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यार 80,759 हो गई है,जबकि केवल दो दिन में लगभग 10 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्याईदा प्रभावित राज्यन महाराष्ट्र  में एक दिन में 1602 केस सामले आए हैं। महाराष्ट्र  के बाद सबसे ज्याभदा प्रभावित राज्यष तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 9,674 और गुजरात में 9,592 हो गई है। देश में अभी तक 20 लाख से ज्याददा टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,602 मामले सामने आने के बाद संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 27,524 हो गई है। इस राज्य में 44 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,019 पर पहुंच गई है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 324 नए मामले सामने आए हैं। यहां 20 मरीजों की मौत हो गई है। कुल मामले 9,592 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 586 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जंयती रवि ने बताया कि गुजरात में 191 लोग बीमारी से ठीक हो चुके गैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमण को मात देने वालों की तादाद 3,753 है।

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है। 586 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच की गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर यहां एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। प्रदेश में से संक्रमित लोगों की संख्या 2,205 हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या अब तक 48 हो गई है।

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की और टेलीमेडिसिन तथा दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान किया।