यूक्रेन - रूस वॉर अपडेट: धमाकों से दहला कीव शहर, रूस ने यूक्रेन पर 900 से ज्यादा मिसाइलें दागी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में अभी-अभी दो धमाके सुनाई दिये हैं. यह धमाका इतना तेज था कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में खिड़कियों पर इसका असर नजर आया. खिड़कियां हिल रहीं थीं और यह चटक गईं.
धमाकों से दहला कीव:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में अभी-अभी दो धमाके सुनाई दिये हैं. यह धमाका इतना तेज था कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में खिड़कियों पर इसका असर नजर आया. खिड़कियां हिल रहीं थीं और यह चटक गईं.
यूक्रेन का दावा:
यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 100 सैनिक मार गिराए हैं जबकि 6 गाड़ियां तबाह कीं हैं.
रूस ने यूक्रेन पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं:
अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 900 से अधिक मिसाइलें दागी हैं.
यहांं भी गोले दागे गए :
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि कीव के उपनगरों इरपिन, बुका और होस्टोमेल पर भी गोले दागे गए. दक्षिणी शहर मायकोलाइव और उत्तरी शहर चेर्निहाइव सहित पूरे देश में हवाई हमले की सूचना मिली. खेरसॉन के रूसी कब्जे वाले काला सागर बंदरगाह के आसपास भी रात भर धमाकों की आवाज सुनी गई.
Comments (0)