त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा : एयरलिफ्ट के दौरान एक महिला गिरी, लाया गया सदर हॉस्पिटल
देवघर स्थित त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे में फंसे लोगों में से अब तक 43 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अब एक ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. एयरलिफ्ट के दौरान एक महिला गिर गयी, जिसे सदर हॉस्पिटल लाया गया है.
एयरलिफ्ट के दौरान गिरी महिला:
एक ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. इस बीच एयरलिफ्ट के दौरान एक महिला गिर गयी, जिसे सदर हॉस्पिटल लाया गया है. एनडीआरएफ के अनुसार महिला की सांसें चल रही हैं. ये महिला देवघर की ही है.
रेस्क्यू अंतिम चरण में:
देवघर के त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे में फंसे लोगों में से अब तक 43 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है. अब एक ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है.
मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम:
झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे में फंसे लोगों में से अब तक 43 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. शेष लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना समेत सेना के अन्य जवान रेस्क्यू में जुटे हैं. इस हादसे में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है. मृतक राकेश के परिजन उसकी मौत से आक्रोशित हैं. परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है. त्रिकुट पहाड़ जाने के चौराहे को मृतक राकेश के परिजनों ने जाम कर दिया है. आपको बता दें कि आज मंगलवार को 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच;
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. त्रिकूट पहाड़ पर हुई घटना और इसमें हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास जारी है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है.
Comments (0)