मधुबनी में मोबाइल दुकान से चोरी:1 लाख का सामान ले गए चोर, 60 हजार कैश पर भी हाथ साफ किया
मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलपुर चौक के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक पर स्थित सीएसपी दुकान में पीछे के दरवाजे को तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश किया। दुकान से चोरों ने ₹1 लाख रुपए के सामान सहित 60 हजार रुपए नगद लेकर चोर हुए फरार।
बुधवार की सुबह दुकान के मालिक अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया तो उसने देखा की कुछ सामान दुकान के बाहर बिखरे हैं। इसके बाद दुकानदार ने अपने दुकान का गेट खुला तो देख कर दंग रह गया कि उसके दुकान के अंदर के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। दुकान के मालिक मोहम्मद शफीउद्दीन ने कहा कि दुकान में मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक के सामान भी रखा हुआ था और साथ में प्रिंटर लैपटॉप दुकान में रखे हुए थे।
सीएसपी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री करते थे। साथ में प्रिंटर रखकर प्रिंट आउट की भी बिजनेस करते थे। उन्होंने बताया कि दुकान में दो कीमती मोबाइल और दुकान के गल्ले में रखें नगद ₹60 हजार रुपए भी नहीं था। इसके बाद दुकानदार ने लौकहा थाना मैं इस घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही लौकहा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद चोरी हुए दुकान की छानबीन करने लगे। दुकान के मालिक मोहम्मद सफीउद्दीन ने दुकान में हुए चोरी के संबंध में लौकही थाना को आवेदन दिया और दुकान में हुई चोरी के आरोपी को ढूंढ कर उचित कार्रवाई करें।
Comments (0)