कोरोना से 5 सप्ताह बाद मिली इतनी बड़ी राहत, पहली बार 3,000 से कम मौतें, 19 लाख से नीचे एक्टिव केस
कोरोना की दूसरी लहर से बीते कई महीनों से जंग लड़ रहे भारत के लिए राहत बीते कुछ दिनों से बढ़ती जा रही है। मंगलवार को बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 1,27,510 नए केस दर्ज किए गए। बीते 54 दिनों में यह सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.62 फीसदी पर पहुंच गया है। यही नहीं मौतों के आंकड़े में भी कमी आई है, जो बीते कई दिनों से चिंता का सबब बना हुआ था। पिछले 5 सप्ताह में देश में ऐसा पहला मौका है, जब कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 3,000 से कम हुई है। पिछले एक दिन में देश भर में कोरोना के चलते 2,795 लोगों की मौत हुई है।
नए केसों के साथ ही भारत में अब तक कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,75,044 हो गई है। अब तक कोरोना के चलते देश में 3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। यही नहीं 43 दिनों के बाद ऐसा मौका आया है, जब एक्टिव केसों की संख्या 20 लाख से नीचे गई है। सोमवार को कुल 19,25,374 कोरोना टेस्टिंग हुईं, जिनमें से 1,27,510 संक्रमित मिले। इससे साफ है कि आंकड़ा कितनी तेजी से कम हो रहा है। एक तरफ वैक्सीनेशन और दूसरी तरफ पाबंदियों के चलते यह गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी देखने को मिल सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.62 पर्सेंट रहा है। बीते 8 दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम पर बना हुआ है। यही नहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 8.64 पर्सेंट पर पहुंच गया है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 18,95,520 है, जो कुल संक्रमितों के 6.73 के बराबर है। इसके साथ ही देश में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.09 पर्सेंट हो गया है। पिछले एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1,30,572 की कमी आई है। यही नहीं पिछले 19 दिनों से लगातार कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए केसों के मुकाबले कम पर बनी हुई है।
Comments (0)