डिप्टी स्पीकर पद के लिए शिवसेना ने ठोका अपना दावा
लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद मंत्री पदों का बंटवारा हो तो चुका है। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चयन बांकि है।
लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद मंत्री पदों का बंटवारा हो तो चुका है। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चयन बांकि है। संसद का सदन शुरू होना बाकी है और लोकसभा में स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव भी अभी बाकी है। इन पदों के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने लोकसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर दावा ठोक दिया है।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए दावा ठोकते हुए उसपर अपनी पार्टी का अधिकार जताया। उन्होंने इस मामले में कहा कि ‘हमारी ये डिमांड नहीं है, ये हमारा नेचरल क्लेम है और हक है। ये पद शिवसेना को ही मिलना चाहिए।
Comments (0)