भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल कर लिया है:पीएम मोदी
भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. देश के इस लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर लेने पर पीएम मोदी ने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई सहित मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर्स को बधाई दी है.
India Achieves Export Target: भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के लक्ष्य (India Achieves Export Target) को हासिल कर लिया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. देश के इस लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर लेने पर पीएम मोदी ने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई सहित मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर्स को बधाई दी है.
अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि, भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य (India Achieves Export Target) हासिल किया है. मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं. यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
हर घंटे 4.6 करोड़ गु्ड्स का निर्यात कर रहा है देश: पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में 400 बिलियन डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट के अभूतपूर्व लक्ष्य से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने कहा कि तय समय के 9 दिन पहले इस ही देश ने टारगेट हासिल कर लिया है. उन्होंने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि हर दिन देश करीब 1 बिलियन डॉलर का गुड्स निर्यात किया जा रहा है. वहीं, हर महीने 33 बिलियन डॉलर के का निर्यात हो रहा है. और हर घंटे देश करीब 4.6 करोड़ डॉलर की वस्तुओं का निर्यात कर रहा है.
गौरतलब है कि, इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत में ही केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह उम्मीद जताई थी कि देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 410 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. एसोचैम के वार्षिक अधिवेशन में गोयल ने कहा था कि कई परेशानियों के बावजूद भी इस वित्त वर्ष में यह निर्यात आंकड़ा हासिल किया जा सकता है.
Comments (0)