सारंगी बनेंगे मोदी के मंत्री ?
बीजेपी 303 सांसदों वाली पार्टी है। 30 को प्रधानमंत्री मोदी फिर शपथ लेंगे। वह फैसलों से हमेशा चौंकाते हैं। उनके साथ मंत्रिमंडल में कौन-कौन से साथी होंगे?
उड़ीसा के बालासोर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले प्रताप चंद्र सारंगी सोशल मीडिया पर इसलिए चर्चा में आये कि इतना गरीब आदमी भी आज के दौर में सांसद कैसे हो सकता है? ये तो एकदम आम आदमी जैसा दिखता है। दिखता क्या है, वो तो आम आदमी ही है इसलिए बार बार लोग परख रहे हैं कि अरे ये तो हैंडपंप पर नहाता है। झोपड़ी में रहता है। साइकिल पर चलता है। फिर भी ये सांसद हो गया?
बीजेपी 303 सांसदों वाली पार्टी है। 30 को प्रधानमंत्री मोदी फिर शपथ लेंगे। वह फैसलों से हमेशा चौंकाते हैं। उनके साथ मंत्रिमंडल में कौन-कौन से साथी होंगे? इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अमित शाह मंत्री बनेंगे अथवा नहीं, यह खबर सुर्खियों में है।
बडे शूरमाओं के बीच मंत्रालयों का बंटना तय है। लेकिन मेरी स्वाभाविक श्रद्धा ओडीशा के बालासोर से जीत आए सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के प्रति है।
सारंगी जी में मुझे आम भारतीय की छवि नजर आती है। मेरा विश्वास है कि मोदी जी इनको मंत्रिमंडल में वाजिब जगह देकर मंत्री पद को धन्य करेंगे। ये भौतिक रुप से भले ही निर्धन हैं लेकिन आध्यात्मिक वैभव के धनी हैं। जय हो लोकतंत्र।
Comments (0)