पाकिस्तान के कब्जे वाली और अक्साई चीन सहित सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा - अमित शाह

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है। क्या कांग्रेस पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है। हम तो इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं।

पाकिस्तान के कब्जे वाली और अक्साई चीन सहित सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा - अमित शाह

लोकसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी संकल्प एवं राज्य पुनर्गठन विधेयक को चर्चा के लिये रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है। क्या कांग्रेस पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है। हम तो इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं।'

वहीँ कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि "जब 1948 से संयुक्त राष्ट्र कश्मीर की निगरानी कर रहा है, इसके अलावा चाहे वो शिमला समझौता हो या लाहौर समझौता, जब ये सारे मामले अंतर्राष्ट्रीय थे तो आर्टिकल 370 हटाने का फैसला आंतरिक कैसे हो गया।"
 
गृह मंत्री ने कहा कि बहुत लंबे समय से लद्दाख क्षेत्र की मांग थी कि वहां केंद्रशासित राज्य बनाया जाए जिसमें अक्साई चीन भी समाहित होगा। इसमें पर्वतीय परिषदों के प्रमुख को मंत्री का दर्जा होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भी केंद्रशासित प्रदेश होगा जहां मुख्यमंत्री होगा और विधानसभा होगी। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने संकल्प पेश किए जाने का विरोध करते हुए पूछा कि 1948 से संयुक्त राष्ट्र राज्य संबंधी निगरानी कर रहा है, यह बुनियादी प्रश्न है और सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने शिमला समझौते, लाहौर समझौते को लेकर भी सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।