शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार हुए ओसामा? आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह से बंद कमरे में की मुलाकात
सिवान के पूर्व बाहुबली और दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने शुक्रवार को महाराजगंज के पूर्व आरजेडी सांसद प्रभुनाथ सिंह से मशरक स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक ये मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि दोनों ने काफी मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार ओसामा ने मशरक के बड़हिया टोला गांव स्थित प्रभुनाथ सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद के परिवार और आरजेडी से उनके संबंधों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
दोनों ने बेशक अपनी मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि शहाबुद्दीन का परिवार आरजेडी से नाराज चल रहा है। इन बातों तो तब बल मिला जब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पूरे लाव-लश्कर के साथ ओसामा से मिलने सिवान पहुंचे थे। इस मुलाकात को शहाबुद्दीन के परिवाक की नाराजगी से जोड़कर देखा गया था।
वहीं आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की बात करें तो वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर छूटकर मशरक आए हैं। अशोक सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद और उनके भाई दीनानाथ सिंह सजायाफ्ता हैं और हजारीबाग जेल में बंद हैं। शादी में शरीक होने के लिए उन्हें पैरोल मिली है। इस दौरान वे कई लोगों से मिल रहे हैं।
Comments (0)