ममता बनर्जी को फिर लगा झटका, विधायकों व पार्षदों ने थामा बीजेपी का हाथ
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में उठापटक शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ने वालों का तांता लग गया है। टीएमसी के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद 28 मई को बीजेपी में शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में उठापटक शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ने वालों का तांता लग गया है। टीएमसी के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद 28 मई को बीजेपी में शामिल हुए। टीएमसी के पार्षदों और दो विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इनमें सबसे बड़ा नाम है टीएमसी छोड़ भाजपा में आए बड़े नेता मुकुल राय के बेटे सुभ्रांशु राय है।
पश्चिम बंगाल प्रभारी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए वैसे ही अब बीजेपी में लोगों की ज्वाइनिंग भी सात चरणों में होगी। आज जो लोगों ने देखा यह इसका पहला चरण था।
Comments (0)