जानिए, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मिलने के बाद क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में क्या हो रहा है? इसका सही जवाब नहीं मिल रहा। बस सरकार से अपील करना चाहता हूं कि सोमवार को जब संसद सत्र चले तो वहां से बताया जाए कि कश्मीर में क्या हो रहा है। किस दिशा की तरफ बढ़ रही है सरकार? बस इतना स्पष्ट कर दीजिए।
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 35ए को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। आम जनता से लेकर नेताओं तक में उहापोह की स्थिति है। उन नोताओं में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेस नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं।
इस मामले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे जानना चाहते हैं कि राज्य में चल क्या रहा है। राज्यपाल जम्मू-कश्मीर को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में राज्यपाल नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का फैसला ही अंतिम होगा।
अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में क्या हो रहा है? इसका सही जवाब नहीं मिल रहा। बस सरकार से अपील करना चाहता हूं कि सोमवार को जब संसद सत्र चले तो वहां से बताया जाए कि कश्मीर में क्या हो रहा है। किस दिशा की तरफ बढ़ रही है सरकार? बस इतना स्पष्ट कर दीजिए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे और उनके साथियों ने राज्यपाल से मुलाकात की और यह जानने का प्रयास किया कि आखिर हो क्या रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालातों को देखते हुए जब उन्होंने अफसरों से बात की तो वह कहते हैं कुछ हो रहा है, लेकिन सही जवाब नहीं दे रहे। उमर ने कहा कि गवर्नर साहब ने जो कल बयान जारी किया था, उन्होंने उसी को दोबारा दोहराया है।
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि हमने आर्टिकल 35ए पर बात करने का प्रयास किया और यह भी कहा कि घाटी में 370 पर बात हो रही है, तो उन्होंने हमें आश्वासन दिलाया कि उस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा। इसी बीच उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो, सरकार बनें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरक्षाकारणों से अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल बना हुआ है और लोग 35ए पर सवाल पूछ रहे हैं।
Comments (0)