राज्यसभा की 19 सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी को 8 सीटें, कांग्रेस के खाते में आई 4 सीटें, जानिए, किस सीट पर किसने की जीत दर्ज
राज्यसभा की 19 सीटों पर शुक्रवार को हुई वोटिंग के नतीजे आ गए है। बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं। पिछली बार इन 19 सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। यानी इस बार बीजेपी को 1 और कांग्रेस को 2 सीटों का नुकसान हुआ है।
राज्यसभा की 19 सीटों पर शुक्रवार को हुई वोटिंग के नतीजे आ गए है। बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं। पिछली बार इन 19 सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। यानी इस बार बीजेपी को 1 और कांग्रेस को 2 सीटों का नुकसान हुआ है।
बीजेपी की भले ही राज्यसभा की एक सीट घट गई, लेकिन उसके नेतृत्व वाले एनडीए को इस चुनाव से कोई नुकसान होता नहीं हुआ है। राज्यसभा की इन 19 सीटों में से एनडीए ने पिछली बार 10 सीटें जीती थीं। इस बार भी बीजेपी को 8 और एमडीए व एमएनएफ को 1-1 सीट मिली है। इस तरह 10 सीटों का एनडीए का आंकड़ा बरकरार रहा।
यूपीए को 2 सीटों का नुकसान हुआ
राज्यसभा चुनाव में यूपीए को 2 सीटों का नुकसान हुआ। पिछली बार यूपीए ने इन 19 में से 7 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के पास 6 और राष्ट्रीय जनता दल के पास 1 सीट थी। इस बार कांग्रेस ने 4 और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 1 सीट जीती है। इस तरह यूपीए के खाते में इस बार 5 सीटें आई हैं।
राज्यसभा चुनाव में कहां,किसको मिली जीत?
मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह जीत गए। 1 सीट पर कांग्रेस से दिग्विजय सिंह जीते। राजस्थान में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी जीत गए। बीजेपी को 1 सीट मिली। पार्टी के राजेंद्र गहलोत ने जीत हासिल की है। आंध्र प्रदेश की 4 सीटों पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को जीत मिली।
झारखंड में शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते
झारखंड में जेएमएम के शिबू सोरेन और बीजेपी के दीपक प्रकाश जीते हैं। मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी के नेता और मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस के जॉइंट कैंडिडेट डॉ. खारलुखी ने जीत दर्ज की है। मणिपुर में बीजेपी अल्पमत में है, लेकिन उसके उम्मीदवार लेइसेम्बा सनाजाओबा जीत गए हैं। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट यानी एमएनएफ के उम्मीदवार के. वनलालवेना जीते है।
Comments (0)