हिमा दास ने चौथा स्वर्ण जीतकर सबको चौंकाया
भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चौथा स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को चौंका दिया है।
भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चौथा स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को चौंका दिया है। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
असम के पांचवें सबसे बड़े शहर नगांव के जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ढींग नाम के कस्बे करीब स्थित छोटे से गांव कंधुलिमारी से आज तक इस देश के लोग वाकिफ नहीं थे लेकिन इसी गांव की 18 साल की बेटी हिमा दास ने आईएएएफ अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि भारत के नक्शे में अपने गांव को एक खास पहचान दिला दी।
इससे पहले हिमा ने जुलाई के शुरुआत में अपने इस साल की पहली ही प्रतियोगिता ने गोल्ड जीता था। दो जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 23.65 सेकंड का निकालकर 200 मीटर का गोल्ड भारत की झोली में डाला। अपने इस गोल्डन सफर को हिमा ने कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में भी जारी रखा। आठ जुलाई को पोलैंड में हुई प्रतियोगिता में हिमा ने 23.97 सेकंड का लेकर 200 मीटर का गोल्ड जीता, जबकि केरल की रनन वीके विस्मया ने 24.06 सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता। पिछली दो रेस के मुकाबले हिमा ने क्लांदो मेमोरियल में अपना प्रदर्शन भी काफी सुधारा।
Comments (0)