दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल,चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को मतदान,11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान दोगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।' नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है, जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं।
तारीखों का की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। 58 सामान्य और 12 आरक्षित हैं। 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार 136 वोटर है।
चुनाव आयुक्त ने बताया ‘‘दिल्ली में 2689 जगहों पर वोटिंग होगी। 13 हजार 757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव में 90 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं।’’
गौरतलब है कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने 3 सीटें जीती थीं। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीती थी। 2015 में चुनाव आयोग ने 12 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा की थी, 7 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 फरवरी को नतीजे आए थे।
आपको बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में करीब 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिला मतदाता हैं। इससे पहले 26 दिसंबर को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बीते 16 दिसम्बर को संशोधित मतदाता सूची का काम पूरा हो गया था। 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार 136 मतदाता दर्ज किये गए थे।
Comments (0)