क्या आप जानते हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक साल में कितनी की कमाई?
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में सभी भारतीय एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार फोर्ब्स की लिस्ट में छा गए हैं। अक्षय कुमार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। जून 2018 से जून 2019 के बीच अभिनेताओं की कमाई के डेटा के आधार पर फोर्ब्स की यह लिस्ट बनाई गई है।
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में सभी भारतीय एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार फोर्ब्स की लिस्ट में छा गए हैं। अक्षय कुमार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
जून 2018 से जून 2019 के बीच अभिनेताओं की कमाई के डेटा के आधार पर फोर्ब्स की यह लिस्ट बनाई गई है। अक्षय कुमार कुल कमाई 69 मिलियन डॉलर यानी करीब 486 करोड़ के साथ इस लिस्टध में चौथा पायदान को पाने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्टॉ में टॉप 10 में जगह बनाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं।
फोर्ब्सै की इस लिस्टा में पूर्व WWE रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने पहला स्थातन पाया है। जॉनसन की कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही। वहीं इस लिस्ट में चीनी एक्टॉर जैकी चैन को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। उनकी कुल कमाई 58 मिलियन डॉलर है।
आपको बताते चलें कि अक्षय कुमार ने इस बार जैकी चेन ही नहीं बल्कि ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर, क्रिस एवंस, पॉल रुड और विल स्मिथ जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल बॉलीवुड से एकमात्र एक्ट र रणवीर सिंह को टॉप 10 में आठवें पायदान पर जगह मिली थी। लेकिन इस बार रणवीर इस लिस्ट से बाहर हैं।
ये है दस सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची
1-ड्वेन जॉनसन ($89.4 million)
2-क्रिस हेम्सवर्थ ($76.4 million)
3-रॉबर्ट डाउनी जूनियर ($66 million)
4-अक्षय कुमार ($65 million)
5-जैकी चेन ($58 million)
6-ब्रैडली कूपर ($57 million)
7-एडम सैंडलर ($57 million)
8-क्रिस एवंस ($43.5 million)
9-पॉल रुड ($41 million)
10-विल स्मिथ ($35 million)
Comments (0)