दुनियाभर में जारी है कोरोना वायरस का कहर, भारत में अब तक 31 मामलों की हुई पुष्टि, सरकार से लेकर सेना तक अलर्ट
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सक्रियता बढ़ा दी है। सरकार ने राज्यों को इससे निपटने के लिए तत्काल रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन करने को कहा है। इनकी जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने और संदिग्ध मामलों का पता लगाने की होगी। लोकसभा ने भी सांसदों और विजिटर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। यहां कोरोना के कुल 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या को 31 हो गई है। उत्तम नगर के रहने वाले पीड़िस सख्श ने हाल ही में थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा की थी।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सक्रियता बढ़ा दी है। सरकार ने राज्यों को इससे निपटने के लिए तत्काल रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन करने को कहा है। इनकी जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने और संदिग्ध मामलों का पता लगाने की होगी। लोकसभा ने भी सांसदों और विजिटर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने तक लोग भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें। ऐसी किसी भी सभा के मामले में राज्य सरकार आयोजकों को सावधानियां बरतने को लेकर जानकारी दे सकती है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। भारत सरकार के निर्देश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर आने वाले सभी यात्रियों को भारत में प्रवेश करते समय मेडिकल स्क्रीन से गुजरना पड़ रहा है।
अहमदाबाद का एक स्कूल भी बच्चों को हाथ साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइज़र दे रहा है। बोर्ड परीक्षा केंद्र पर शिक्षक हैंड सैनिटाइज़र की बोतलें लिए खड़े नजर आ रहे हैं। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में भी कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है।
भारतीय सेना भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार की सलाह के बाद भारतीय सेना मुख्यालय ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों ने होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अपना स्थापना दिवस मनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है।
कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को भी टाल दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
इस बीच तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने कहा है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। लोगों को घबराना भी नहीं चाहिए और लापरवाह नहीं रहना चाहिए। चेन्नै में हम चौबीसों घंटे स्क्रीनिंग कर रहे हैं। कई ऐम्बुलेंस भी किसी आपात स्थिति के लिए तैयार रखे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी शफाकत खान ने बताया कि अभी तक यहां कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन जनता को सतर्क रहने की जरुरत है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश से 230 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 27 को दिल्ली में परीक्षण के लिए भेजा गया है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ किया है कि पिछले 24 घंटों के भीतर दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2 हजार 241 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 84 लोगों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के देशों को कोरोना वायरस को और गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है। दुनिया के 85 देशों में कोरोना वायरस के कारण अबतक 3 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि एक लाख के करीब लोग संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अमेरिकी सांसदों ने भी गुरुवार को 8.3 बिलियन यूएस डॉलर को मंजूरी दे दी है। उत्तर पश्चिम अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जापान ने सुनामी और परमाणु आपदा की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले वार्षिक समारोह को रद्द कर दिया है। पिछले आठ सालों से इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के अलावा प्रधानमंत्री भी राष्ट्रीय समारोह में भाग लेते हैं।
Comments (0)