Corona Update : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर कर रही है विचार, देश के कई मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने की है अपील

देश में जारी कोरोना कहर के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है। दरअसल, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है।

Corona Update : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर कर रही है विचार, देश के कई मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने की है अपील
Pic of Prime Minister Narendra Modi with Union Ministers In Cabinet Meeting
Corona Update : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर कर रही है विचार, देश के कई मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने की है अपील
Corona Update : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर कर रही है विचार, देश के कई मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने की है अपील

देश में जारी कोरोना कहर के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन को इस महीने के अंत तक बढ़ाया जा सकता है। केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है। मंगलवार को हुई मंत्री समूह की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं। दरअसल, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। न सिर्फ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि केंद्र सरकार कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पहलू पर विचार कर रही है। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया था, जबकि वे खुद एक हफ्ते पहले अपने राज्य को कोरोना फ्री घोषित करने की तैयारी कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि वह लॉकडाउन को बढ़ाएगी। राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सोमवार को कहा था कि हम 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म कर देंगे, ऐसा कह पाना अभी असंभव है। उन्होंने कहा था कि राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटीव होने की स्थिति में लॉकडाउन को समाप्त नहीं किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि यह लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

ज्ञात हो कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 4 हजार 919 मरीज हो गए हैं। मंगलवार को 138 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से राजस्थान में 24, महाराष्ट्र और हरियाणा में 23-23, गुजरात में 19, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में 12-12, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 11-11, जबकि ओडिशा, असम और आंध्रप्रदेश में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में कल पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।

आपको बताते चलें कि यह बीमारी 27 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है। 137 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 386 बीमारी से उबर चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 421 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है। 325 ठीक हुए हैं, जबकि 114 की मौत हो चुकी है।