Corona Update : महाराष्ट्र में कोरोना मचा रहा है कोहराम,एक ही दिन में रिकॉर्ड 778 मामलों की हुई पुष्टि,गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 6427 तक पहुंची
देश इन दिनों जानलेवा वायरस कोरोना की गिरफ्त में है। तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना मानो कोहराम मचा रहा है। यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 778 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं।
देश इन दिनों जानलेवा वायरस कोरोना की गिरफ्त में है। तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना मानो कोहराम मचा रहा है। यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 778 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,427 हो गई है। गुरुवार को 14 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 283 हो गया है। गुरुवार को जो 778 नए मामले सामने आए हैं,उनमें से मुंबई में ही सिर्फ 533 नए केस दर्ज किए गए है।
मुंबई में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,205 हो गई है और इस खतरनाक वायरस से यहां पर 167 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 840 मरीजों को महाराष्ट्र में इलाज के बाद घर वापस भेजा जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के गुरुवार तक कुल संक्रमित मामले बढ़कर 21,700 हो गए हैं,जबकि 686 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 1,229 नए केस सामने आए हैं। सरकार के सभी प्रयासों और लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों के ये आंकड़े बेहद डरावने और चिंताजनक हैं।
Comments (0)