Corona Update : देश में जारी है कोरोना वायरस का विस्फोट,महानगर बने हॉटस्पॉट, अब 56 हजार 351 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हजार 351 हो गई है। गुरुवार को संक्रमण के 3344 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 1216, गुजरात में 388, तमिलनाडु में 580, पंजाब में 118, राजस्थान में 110, मध्यप्रदेश में 114, उत्तरप्रदेश में 73 मरीज मिले हैं। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 448 संक्रमित बढ़े हैं।
भारत के महानगरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई समेत तमाम शहर अब कोरोना की चपेट में है। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 56 हजार के पार पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हजार 351 हो गई है। गुरुवार को संक्रमण के 3344 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 1216, गुजरात में 388, तमिलनाडु में 580, पंजाब में 118, राजस्थान में 110, मध्यप्रदेश में 114, उत्तरप्रदेश में 73 मरीज मिले हैं। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 448 संक्रमित बढ़े हैं। इनमें आईटीबीपी के 37 जवान शामिल हैं। अब तक कुल 82 आईटीबीपी जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों में से 37 हजार 916 का इलाज चल रहा है। 16 हजार 539 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1886 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश के 26 राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण अब फैल चुका है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेली शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में 3561 संक्रमित मिले। केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर समेत 13 राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मृत्युदर 3.3 फीसदी कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 28.83 फीसदी हो गई है।
भारत सरकार ने बताया कि झारखंड समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। देश में अभी 130 रेडजोन जिले, 284 ऑरेंज जोन तथा 219 ग्रीन जोन वाले जिले हैं। अगले सप्ताह इन जिलों की समीक्षा के बाद नए सिरे से तीन श्रेणियों की सूची बनेगी।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है। अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 2,67,087 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments (0)