Corona Update : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 10 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 2111 नए मामले, 31 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस ब्रिफिंग में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1036 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। सोमवार को एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए है। एक ही दिन में 1011 लोग पॉजिटिव भी पाए गए हैं। अब तक 10363 केस सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वोलों की संख्या अब 339 पहुंच गई है।
आईसीएमआर ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 2 लाख 31 हजार टेस्ट किए गए हैं। सोमवार को 21,635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अब तक 2 लाख 31 हजार 903 लोगों की जांच की जा चुकी थी।
केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने कहा है कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। समाज के गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें इसके लिए वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। अब तक 32 करोड़ लाभार्थियों को 29352 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है।
Comments (0)