छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में पति-पत्नी ने सफलता हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे। उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत में एडीओ थीं और साथ ही परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थीं। 18 जुलाई को आए सीजीपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में दोनों ने टॉप किया था।
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर एक कपल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने एक साथ परीक्षा के शीर्ष स्थान पर न सिर्फ कब्जा जमाया बल्कि इस परीक्षा में पति पहले स्थान पर और पत्नी दूसरे स्थान पर रहीं। कई बार के प्रयासों में दोनों असफल भी हुए थे।
रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे। उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत में एडीओ थीं और साथ ही परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थीं। 18 जुलाई को आए सीजीपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में दोनों ने टॉप किया था।
अनुभव सिंह और विभा सिंह ने दोनों ने इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि "उन्हें इतनी ज्यादा खुशी हुई है कि बताना मुश्किल हो रहा है। पूरी तैयारी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया था।"
Comments (0)