महाराष्ट्र में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को चुना नेता, शिवसेना के विधायकों की कल होगी बैठक

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुन लिया है। बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति देंवेंद्र उडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। विधायकों की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

महाराष्ट्र में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को चुना नेता, शिवसेना के विधायकों की कल होगी बैठक
Pic of Maharashtra CM Devendra Fadanvis
महाराष्ट्र में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को चुना नेता, शिवसेना के विधायकों की कल होगी बैठक
महाराष्ट्र में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को चुना नेता, शिवसेना के विधायकों की कल होगी बैठक

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुन लिया है। बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति देंवेंद्र उडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। विधायकों की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना ढाई साल अपना मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अड़ी हुई है। हालांकि, फडणवीस पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगले 5 साल तक वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे। राज्य के एक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अगले 2 दिनों के बीच सब कुछ फाइनल हो जाएगा और 4 दिनों में शपथ ग्रहण होगा। राज्य में फिर से बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी।

वास्वत में आज मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच चर्चा होनी थी, लेकिन शाह गुजरात दौरे पर हैं। इस बीच खबर यह है कि मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर बात हुई। दोनों ने बैठक करके जल्द ही समाधान निकालने पर सहमति जताई है। शिवसेना ने भी कल यानी गुरुवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। संजय राउत मातोश्री पहुंचकर उद्धव के मिले हैं।

आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया। मंगलवार को भी दो निर्दलीय फडणवीस के समर्थन में आए थे। फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर 50:50 फॉर्मूला जैसा कोई समझौता नहीं हुआ था।

मुख्यमंत्री फडणवीस का यह बयान शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के पास भी सरकार बनाने के विकल्प हैं, लेकिन वे इसे स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते। इसके बाद फडणवीस ने सफाई दी थी कि लोकसभा चुनाव के समय शिवसेना ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर मेरे सामने कोई फैसला नहीं हुआ। अगर कुछ हुआ भी होगा तो अमित शाह और उद्धव ठाकरे ही तय करेंगे।