बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा,आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने खड़े किए सवाल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। कपिल मिश्रा को मिली सुरक्षा के तहत उनके साथ दिनभर छह जवान तैनात रहेंगे। कपिल मिश्रा का दावा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है,लिहाजा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कपिल मिश्रा वही शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली चुनाव में हिंदुस्तान पाकिस्तान का जहरीला बयान दिया था।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा,आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने खड़े किए सवाल
GFX of BJP Leader Kapil Mishra and NSG Commandos
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा,आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने खड़े किए सवाल
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा,आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने खड़े किए सवाल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। कपिल मिश्रा को मिली सुरक्षा के तहत उनके साथ दिनभर छह जवान तैनात रहेंगे। कपिल मिश्रा का दावा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है,लिहाजा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

कपिल मिश्रा वही शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली चुनाव में हिंदुस्तान पाकिस्तान का जहरीला बयान दिया था। कपिल मिश्रा बीजेपी के वही नेता हैं,जिन्होंने नॉर्थ इस्ट दिल्ली में हिंसा से पहले धमकाया था। कपिल मिश्रा दिल्ली में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। लेकिन बीजेपी की तरफ से वो जुबानी जहर के मोर्चे पर तैनात हैं।

कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिलने की खबर से कई विपक्षी दलों के नेता भड़क गए हैं। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है।' कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप है। कपिल हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ओर से मॉडल टाउन से उम्मीदवार थे।

कपिल मिश्रा इससे पहले ट्वीट कर चुके हैं कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने मार्च की शुरुआत में ट्वीट किया, 'लगातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, देश से और विदेशों से सैकड़ो धमकियां लगातार दी जा रही हैं।' कपिल मिश्रा को साल 2017 में भी तब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी,जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला हुआ था।

ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यहां रहने तक इंतजार करेंगे। अगर रास्ता साफ नहीं किया जाता है, तो फिर हम आपकी यानी पुलिस भी नहीं सुनेंगे। हम पुलिस से यह अपील करते हैं कि ट्रंप के जाने तक जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा दें। अगर नहीं तो हमें गलियों में उतरना पड़ेगा।

दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कपिल मिश्रा का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि ताहिर हुसैन और कपिल मिश्रा के बयानों की तुलना नहीं की जा सकती है। बीजेपी के नेताओं के विवादित बयानों के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि वरिष्ठ नेताओं ने ऐसे बयानों की भर्त्सना की है और पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी।